Chamoli News: बाइक-स्कूटी की टक्कर में चार युवक घायल
पोखरी बैंड के पास हुआ हादसा, गंभीर तीन घायल हायर सेंटर रेफरसंवाद न्यूज एजेंसीगोपेश्वर। पोखरी बैंड के पास बाइक और स्कूटी की टक्कर में चार युवक बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल तीन युवकों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि घटना मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे की है। अमन फर्स्वाण (21) पुत्र सुरेंद्र फर्स्वाण निवासी हल्दापानी व अमित रावत (18) पुत्र सुरेंद्र सिंह रावत निवासी हल्दापानी (दोनों बीटेक के छात्र) बाइक से गोपेश्वर की तरफ आ रहे थे। जबकि गोपेश्वर की तरफ से स्कूटी पर सवार विजय पार्थ (19) पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम सैम पोस्ट त्रिशूला पोखरी व अनूप असवाल (19) पुत्र कमल सिंह असवाल निवासी गोपेश्वर कोठियालसैंण की तरफ जा रहे थे। पोखरी बैंड के पास दोनों दोपहिया वाहनों की टक्कर हो गई जिसमें चारों युवक घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया। यहां से तीन गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 19:30 IST
Chamoli News: बाइक-स्कूटी की टक्कर में चार युवक घायल #FourYouthsInjuredInBike-scootyCollision #SubahSamachar