Gonda News: शाखा प्रबंधक समेत तीन पर धोखाधड़ी का केस

परसपुर (गोंडा)। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक बैंक के शाखा प्रबंधक समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली देहात के दुल्लापुर तरहर निवासी राम खेलावन ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड बनवा कर बैंक की सहायता से घर बनवाना चाहता था। दो लोगों ने बैंक से केसीसी बनवाने की बात कही। फिर प्रथमा यूूपी ग्रामीण बैंक शाखा कटैला में 1000 रुपये का खाता खुलवा दिया। दोनों ने विश्वास दिलाकर बैंक से 1,43000 रुपये का केसीसी बनवा दिया। पहली बार एक लाख रुपये निकलवाया। इसके बाद उसे डराते हुए उसमें से 50,000 रुपये ले लिया। इसके बाद पुन: 37000 हजार रुपये बैंक से निकलवाया। बैंक के माध्यम से उसे जानकारी हुई कि मात्र 321 रुपये ही उसके खाते में बचे हैं। दोनों व्यक्तियों ने विश्वास घात करके बैंक मैनेजर को मिला कर उसके केसीसी का धन हड़प लिया। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने बताया कि कोतवाली देहात के ग्राम नकहा खरगूपुर निवासी पप्पू, गोडरी पुरवा चांदपुर निवासी खैराती व प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा कटैला के प्रबंधक के खिलाफ जालसाजी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Fraud FIR Gonda Bank



Gonda News: शाखा प्रबंधक समेत तीन पर धोखाधड़ी का केस #Fraud #FIR #Gonda #Bank #SubahSamachar