GPM: जिले में तीन माह के भीतर भगवान के दर्शन करने का झांसा देकर हुई ठगी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

गौरेला पेंड्रा मरवाही में तीन माह के भीतर भगवान के दर्शन करने का झांसा देकर हुई ठगी करने का दुसरा मामला मरवाही पुलिस ने दर्ज किया है। जिसमे दो महिलाओं से एक लाख रुपए के गहने और नगदी लेकर आरोपी फरार हो गए मरवाही पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कर मामले की पतासाजी शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की तक पहुंच सके। जीपीएम में ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है जबकि पुलिस लगातार लोगो को जागरूक करने के लिए सोशल प्लेटफार्म एवं विभिन्न माध्यमों से लोगो को जागरूक करने का काम कर रही है बावजूद इसके भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। बात करे मरवाही थाना क्षेत्र का जहा पर बीते 3 माह में दूसरी बार ठगो ने भगवान के दर्शन कराने के नाम पर दो महिलाओं से लाखों रुपए के आभूषणों की ठगी की है।पूरा मरवाही थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग स्थित कामता होटल के सामने की है। जहां ललिता श्रीवास और रामेश्वरी सिंह गायत्री यज्ञ का रसीद काटने गई हुई थीं। कि तभी कामता होटल के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे डॉ. कविता की क्लीनिक के बारे में पूछा, फिर उसने रामेश्वरी से उनके पति से होने वाले विवाद की बात कहते हुए उनसे बातचीत शुरू की और फिर उनका भरोसा जीत कर। उन महिलाओं से उनके गहने पर्स में रखवाकर 51 कदम चलने को कहा, और इसके बाद आरोपी ने खुद को भगवान का भक्त बताया। उसने घर की समस्याएं दूर करने और भगवान के दर्शन कराने का प्रलोभन दिया गया था। दोनों महिलाओं से उनके गहने पर्स में रखवाकर 51 कदम चलने को कहा। इसी दौरान दो अलग-अलग बाइक पर आए साथी उनका पर्स लेकर फरार हो गए। वहीं ललिता के पर्स में 500 रुपये नकद, मंगलसूत्र, कान के टॉप्स और मोबाइल फोन था। साथ ही रामेश्वरी के पर्स में 700 रुपये नकद, सोने की चेन, कान के झुमके और मोबाइल फोन था। कुल मिलाकर एक लाख रुपये की ठगी हुई है। वहीं पूरी घटना नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं हम आपको बता दें कि तीन महीनो पूर्व भी मरवाही मे ही इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया गया था। फिलहाल पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर मरवाही पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज करते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। वही मामले में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल का कहना है।। 3 महीने में यह दूसरी घटना है जहां मरवाही में अज्ञात ठगो के द्वारा दो महिलाओं से भगवान के दर्शन करने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई है। जांच में पता चला है कि ओडिसा की झारसुगड़ा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।। फिलहाल मरवाही पुलिस मामला दर्ज करते मामले की जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 19:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




GPM: जिले में तीन माह के भीतर भगवान के दर्शन करने का झांसा देकर हुई ठगी, पुलिस मामले की जांच में जुटी #CityStates #Gorella-pendra-marwahi #GaurelaPendraMarwahi #GaurelaPendraMarwahiNews #GpmNews #SubahSamachar