UP: एक और भर्ती में फर्जीवाड़े का खुलासा, विज्ञापन में किया खेल; एक पिता के चार बेटे बन गए एलटी... अफसर हैरान
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में एक्सरे टेक्नीशियन के बाद अब लैब टेक्नीशियन (एलटी) की भर्ती में भी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। एक पिता की तीन से चार संतानों को लैब टेक्नीशियन बना दिया गया है। कई लोगों के पते भी समान हैं। मामले की जांच रिपोर्ट 17 सितंबर को शासन को भेजी गई है। स्वास्थ्य विभाग में 2007 में 572 लैब टेक्नीशियन की भर्ती की गई। इनमें 35 चयनितों में कई परिवारों के एक से अधिक लोगों का चयन किया गया। इनके रोल नंबर भी एक साथ हैं। चयनित लैब टेक्नीशियनों के पिता का नाम, पता और अन्य विवरण संदेहास्पद हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 07:43 IST
UP: एक और भर्ती में फर्जीवाड़े का खुलासा, विज्ञापन में किया खेल; एक पिता के चार बेटे बन गए एलटी... अफसर हैरान #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsInHindi #UpWeatherNews #UpNewsLiveTodayLive #SubahSamachar