UP: बुजुर्ग से एक करोड़ से अधिक की ठगी, कॉटेज बिक्री के नाम पर हड़पी रकम; पुलिस जांच में जुटी
गिरिराज परिक्रमा मार्ग स्थित व्यासा कॉटेज में संपत्ति बिक्री के नाम पर गाजियाबाद निवासी एक वरिष्ठ नागरिक से करोड़ों रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने कूटरचित दस्तावेज तैयार करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-11 निवासी नरेंद्र पाल गुप्ता ने वर्ष 2022 में गोवर्धन परिक्रमा मार्ग स्थित व्यासा कॉटेज नंबर नौ को भरतपुर निवासी जगदीश प्रसाद से पंजीकृत बैनामे के माध्यम से खरीदा था। इसी दौरान जगदीश प्रसाद का पुत्र मुकेश उनके संपर्क में आया और अपनी पत्नी के नाम दर्ज कॉटेज संख्या सात एवं आठ बेचने का प्रस्ताव रखा। विश्वासवश उन्होंने मार्च 2024 में 1.39 करोड़ रुपये में सौदा तय किया। इसमें से एक करोड़ रुपये नकद व बैंक ट्रांसफर के माध्यम से आरोपी को दे दिए गए। बकाया राशि रजिस्ट्री के समय देने पर सहमति बनी। आरोपी बार-बार बहाने बनाकर रजिस्ट्री टालता रहा। सितंबर 2024 में आरोपी ने पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर 20 लाख की मांग की, जिसे पीड़ित ने मानवता के नाते बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया। आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने संपर्क बंद कर दिया और केवल व्हाट्सएप कॉल पर ही संवाद करता रहा। अप्रैल 2025 को भरतपुर में हुई बैठक में आरोपी मुकेश ने स्वीकार किया कि संपत्तियों पर बैंक लोन है और वह रजिस्ट्री कराने में असमर्थ है। उसने बिना रजिस्ट्री अतिरिक्त धनराशि की मांग की, जिसे प्रार्थी ने अस्वीकार कर दिया। आरोपी ने अब तक रजिस्ट्री नहीं कराई है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि मुकेश और उसका परिवार इस प्रकार की ठगी पहले भी अन्य लोगों के साथ कर चुका है। पीड़ित ने मुकेश, मुकेश की पत्नी, पिता जगदीश प्रसाद व एक अन्य के खिलाफ एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। सीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 08:38 IST
UP: बुजुर्ग से एक करोड़ से अधिक की ठगी, कॉटेज बिक्री के नाम पर हड़पी रकम; पुलिस जांच में जुटी #CityStates #Mathura #Agra #Govardhan #PropertyFraud #CottageScam #SeniorCitizen #GhaziabadResident #VyasaCottage #RegistryFraud #BankTransfer #OneCroreScam #PoliceInvestigation #SubahSamachar
