Bareilly News: चेक के जरिए बिजली बिल जमा करने में घपला उजागर, कैशियर निलंबित

बरेली। वर्टिकल व्यवस्था लागू होने के बाद भी बिजली निगम में धांधली नहीं रुक रही है। अब उपभोक्ताओं से बिल की धनराशि नकद लेकर फर्जी चेक जमा करने का घपला उजागर हुआ है। जांच में 38 चेक में 36 बाउंस हुए हैं। प्रकरण में अर्बन क्षेत्र के कैशियर राहुल गुप्ता की मिलीभगत सामने आई है। मामले में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही कैशियर को उच्चाधिकारियों ने निलंबित कर जांच शुरू कर दी है।प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी कैशियर बिल जमा होने के बाद उपभोक्ताओं को रसीद भी देता था, लेकिन चेक क्लियर नहीं होते थे। यह खेल काफी समय से चल रहा था, लेकिन अधिकारियों तक मामला नहीं पहुंचा। मामला तब पकड़ में आया जब बैंक से 36 चेक बाउंस होने की रिपोर्ट विभाग को मिली। वहीं दो चेक पर तो हस्ताक्षर तक नहीं थे। इसके बाद भी कैशियर ने चेक लेकर रसीदें काट दीं। - कनेक्शनधारकों के नाम से भी नहीं कटे हैं चेकबिजली निगम को जो चेक मिले हैं वह अनवर हुसैन, हिमांशु रंजन, ज्ञानेश्वरी देवी, लव कुमार, कार्तिक इंटरप्राइजेज के अमित शर्मा के नाम से जारी हुए हैं। ये चेक कनेक्शनधारकों के नाम से अलग हैं। कोतवाली में चेक बाउंस होने के आधार पर चेक जारी करने वालों पर नामजद रिपोर्ट कराई गई है। - नहीं रुक रहा बिजली निगम में धांधली का खेलबिजली निगम में धांधली का खेल नहीं रुक रहा। हाल ही में फरीदपुर में विजिलेंस की छापेमारी में विभाग के संविदा कर्मी के घर बिजली चोरी पकड़ने के साथ ही 98 मीटर की बरामदगी हुई थी। इस मामले में अभी जांच चल ही रही है और संविदा कर्मचारी की सेवाओं को भी समाप्त कर दिया गया है। अब चेक जमा कर रसीद देने का दूसरा मामला सामने आ गया है। दोनों ही मामलों में विभाग के स्तर से भी जांच चल रही है। संवाद..बिल जमा करने के लिए 36 चेक बाउंस हुए हैं, दो चेक बिना हस्ताक्षर के हैं। इन सभी की रसीदें भी काटी गई हैं। कार्रवाई करते हुए कैशियर को निलंबित किया गया है। चेक जिनके नाम के हैं उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।- ब्रह्मपाल सिंह, मुख्य अभियंता जोन प्रथम

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 02:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: चेक के जरिए बिजली बिल जमा करने में घपला उजागर, कैशियर निलंबित #FraudInDepositingElectricityBillThroughChequeExposed #CashierSuspended #SubahSamachar