Noida News: निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर 40 लाख की ठगी
-अनजान महिला ने व्हॉट्सएप पर पीड़ित बुजुर्ग से किया संपर्क-खुद को शेयर मार्केट का जानकार बताकर झांसे में लिया -21 जुलाई से 12 अगस्त के बीच 17 बार में ट्रांसफर करवाई रकममाई सिटी रिपोर्टर, नोएडा। शेयर मार्केट में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर एक बुजुर्ग से 40 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की वारदात सामने आई है। पीड़ित से एक महिला ने व्हॉट्सएप के जरिए संपर्क किया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। रकम फ्रीज कराने के लिए बैंक खातों की जांच हो रही है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह धोखाधड़ी ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी निवासी 63 वर्षीय सूर्य मोहन धर के साथ हुई है। पुलिस को दी गई शिकायत में बुजुर्ग ने बताया है कि 2 जुलाई को एक महिला ने वॉट्सऐप पर उनसे संपर्क किया। उसने खुद को एक कंपनी से जुड़ा हुआ और शेयर मार्केट का जानकार बताया। शुरुआत में महिला ने उन्हें शेयर खरीद-बिक्री के टिप्स दिए, जिससे कुछ मुनाफा भी दिखाया गया। इसी विश्वास में उन्होंने ।21 जुलाई से 12 अगस्त के बीच उन्होंने करीब 40 लाख 50 हजार रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा कर दिए। शुरुआत में वह केवल 5 हजार रुपये ही निकाल पाए। इसके बाद जब उन्होंने अपना पूरा फंड निकालने की कोशिश की तो महिला और उसके साथी ठगों ने 12 लाख से ज्यादा के मुनाफे पर 15 प्रतिशत सर्विस चार्ज मांगा। इस चार्ज के नाम पर दबाव बनाया जाने लगा तो पीड़ित को संदेह हुआ। पड़ताल में ठगी की सामने आई। इसके बाद जालसाजों ने अपने नंबर बंद कर लिए और पीड़ित को व्हॉट्सएप ग्रुप से भी बाहर कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि जिस व्हॉट्सएप ग्रुप में उनको जोड़ा गया था उसमें 136 सदस्य थे। ये निवेश की रकम का मुनाफा कमाने के बारे में स्क्रीन शॉट डालते थे। बाद में पता चला है कि वो स्क्रीन शॉट भी फर्जी थे। साइबर क्राइम थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 21:01 IST
Noida News: निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर 40 लाख की ठगी #FraudOf40LakhsOnThePretextOfProfitOnInvestment #SubahSamachar