वाराणसी में आठ लाख की ठगी: गूगल पर फोन नंबर खोज मंगा रहे थे सरिया, पीड़ित ने दर्ज कराया FIR; जानें मामला

Cyber Crime:गूगल पर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) का नंबर खोजकर सरिया के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करना बड़ागांव थाने के चिउरापुर गांव निवासी राकेश कुमार सिंह को महंगा पड़ा। साइबर ठगों ने राकेश से आठ लाख 11 हजार रुपये ठग लिए। मामले को लेकर साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। राकेश ने बताया कि सरिया की आवश्यकता पड़ने पर उन्होंने गूगल के माध्यम से सेल कंपनी का नंबर खोजा। गूगल पर उन्हें जो नंबर मिला उस पर उन्होंने कॉल किया। कॉल करने पर सर्विस प्रोवाइडर श्रीकांत मिश्रा का नंबर दिया गया। श्रीकांत मिश्रा से बात कर उन्होंने सरिया का इस्टीमेट देने को कहा। श्रीकांत मिश्रा ने उन्हें अलग-अलग साइज के सरिया का रेट बताया। उन्होंने अपनी आश्यकता बताई तो श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि 16 लाख 22 हजार 748 रुपये देना होगा। ऑर्डर भेजने के लिए आधा पैसा पहले कंपनी के खाते में भेजना होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 03, 2025, 23:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वाराणसी में आठ लाख की ठगी: गूगल पर फोन नंबर खोज मंगा रहे थे सरिया, पीड़ित ने दर्ज कराया FIR; जानें मामला #CityStates #Varanasi #CentralBankOfIndia #CyberCrime #Google #SteelAuthorityOfIndiaLtd #SubahSamachar