युवती से 9.50 लाख की ठगी: युवक ने वैवाहिक साइट जरिए की दोस्ती, खुद को बताया अमेरिका में UNDP में बड़ा अधिकारी
वैवाहिक साइट पर शादी का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने एक युवती से साढ़े नौ लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपी ने युवती से वैवाहिक साइट पर दोस्ती की और खुद को यूएनडीपी (यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम) में अधिकारी बताया था। जब आरोपी की डिमांड बढ़ती गई तो युवती को शक हुआ। इसके बाद युवती ने पुलिस से शिकायत की। इस मामले में सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर 62 में रहने वाली एक युवती एक बहुराष्ट्रीय आईटी कंपनी में इंजीनियर है। उन्होंने अपनी शादी के लिए भारत मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर अपना बायोडाटा अपलोड किया था। उनकी बायोडाटा देखने के बाद वेद अरोड़ा नामक एक शख्स ने वेबसाइट के जरिए रिक्वेस्ट भेजा। इसके बाद दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बात होने लगी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उनसे अमेरिका में यूएनडीपी में खुद को बड़ा अधिकारी बताया और कहा कि वह अभी गाजा में यूएनडीपी के एक प्रोजेक्ट के लिए काम कर रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 18:51 IST
युवती से 9.50 लाख की ठगी: युवक ने वैवाहिक साइट जरिए की दोस्ती, खुद को बताया अमेरिका में UNDP में बड़ा अधिकारी #CityStates #Noida #MatrimonialSiteFraud #FraudMarriage #NoidaLatestNewsToday #SubahSamachar