GPM: विदेशी मुद्रा में इन्वेस्टमेंट कर मुनाफा दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी, जानें पूरा मामला

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में लगातार ठगी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार पुलिस लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है इसके बावजूद भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। इस बार ठगी के मामले में आरोपी खुद को पूर्व में सैनिक व खाद्य अधिकारी बतलाकर एक फाइनेंशियल धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमे आरोपी ने स्थानीय लोगों को विदेशी मुद्रा (डॉलर) में इन्वेस्टमेंट कर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपए की ठगी कर ली। ठगी का यह मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मामले में पीड़ितों से मिले शिकायत के आधार पर ठगी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।। वहीं लगातार न्यूज़ चैनलों, समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के जरिये,व बड़े बड़े पोस्टर के साथ प्रचार प्रसार करते हुए ऐसे फ्रॉड से बचने की सलाह दी जाती है फिर भी लोग ऐसी घटनाओं एवं उसमें फंसने वाले लोगो की कहानियां और घटनाओं को जानने, पढ़ने और देखने के बावजूद लोग उसमें फंस रहे हैं , जन जागरूकता और साइबर फ्रॉड सहित ठगी के मामले प्रसारित किए जाने के बावजूद भी लोग लालच के चलते ठगे जा रहे हैं,ताजे मामले में आज करीब 50 से अधिक लोगों ने गौरेला थाने पहुंचकर गौरेला थाना क्षेत्र के गिरवर गांव में रहने वाले प्रहलाद राठौर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है शिकायतकर्ताओं में किराना व्यवसायी, ज्वेलरी शॉप मालिक, सिविल ठेकेदार, मेडिकल स्टोर संचालक, यहां तक कि सरकारी सेवक भी शामिल हैं, जो प्रह्लाद राठौर की चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर अपनी खून-पसीने की कमाई गंवा बैठे प्रहलाद राठौर ने लोगों को यह विश्वास दिलाया कि वह एक विदेशी फॉरेक्स ट्रेडिंग कंपनी में उनके पैसे डॉलर में इन्वेस्ट कर रहा है और हर महीने 5% से 10% का निश्चित मुनाफा मिलेगा। उसने यहां तक कहा कि 6 महीने में पैसा डबल हो जाएगा और वह खुद इस इन्वेस्टमेंट की गारंटी लेगा। शुरुआत में कुछ लोगों को 2000 - 4000 रुपए महीना रिटर्न मिला भी, जिससे उनका विश्वास और इन्वेस्टमेंट दोनों बढ़ता गया। परंतु कुछ महीनों बाद रिटर्न आना बंद हो गया और प्रहलाद ने लोगों के फोन उठाना बंद कर दिया. लोगों के पैसे से प्रहलाद राठौर ने करोड़ों रुपए की संपत्ति अपने और अपने परिवार के नाम पर खरीद ली। वह अब 60 लाख की लग्जरी कार में घूमता था और उसके पास बैको लोडर जैसी महंगी मशीनें भी खरीदी है। पहले जो दूसरों की गाड़ियों में घूमता था, अब खुद मालिक बन बैठा। जब वह पेंड्रारोड रजिस्ट्री ऑफिस में एक जमीन की रजिस्ट्री कराने पहुंचा, तब कुछ ठगी के शिकार लोगों ने उसे पहचान लिया और वहीं से पकड़कर सीधे गौरेला थाना लेकर पहुंच गए। जैसे ही खबर फैली, ठगी के और भी शिकार लोग थाने पहुंचने लगे गौरेला पुलिस ने ठगी करने वाले प्रहलाद राठौर के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। बहरहाल देखने वाली बात होगी कि इतना जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी लोग अपनी गाड़ी कमाई पैसे तो के जाल में फंसकर गवा रहे हैं।।यह सिलसिला कब रुकेगा।। वहीं थाना प्रभारी नवीन बोरकर से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि ठगी का यह मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है आरोपी ने स्थानीय लोगों को विदेशी मुद्रा (डॉलर) में इन्वेस्टमेंट कर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपए की ठगी कर ली।। वहीं हमने मामले में पीड़ितों से मिले शिकायत के आधार पर ठगी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 14:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




GPM: विदेशी मुद्रा में इन्वेस्टमेंट कर मुनाफा दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी, जानें पूरा मामला #CityStates #Gorella-pendra-marwahi #GaurelaPendraMarwahi #GpmTodayNews #GpmNews #SubahSamachar