Shimla News: कार बेचने के नाम पर युवक से डेढ़ लाख रुपये की ठगी
भराड़ी (बिलासपुर)। भराड़ी का युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। शातिरों ने युवक से करीब डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। ठगी कार खरीदने के नाम पर की गई। युवक ने इसकी शिकायत भराड़ी थाना में दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता सुरेंद्र कुमार ने बताया है कि दो दिन पहले फेसबुक पर आल्टो कार बेचने का विज्ञापन देखा। बेचने वाले से दिए गए फोन नंबर पर संपर्क किया। कार बेचने वाले ने खुद को भारतीय सेना का अधिकारी बताया और कहा कि वह अपनी कार बेचना चाहता है। ठगी करने वाले ने कार की आरसी भी भेजी। उस व्यक्ति ने खुद को कांगड़ा जिला का बताया। उसने आर्मी का कैंटीन कार्ड भी भेजा। दोनों में कार का सौदा 1.68 लाख रुपये में हुआ। ठगी करने वाले व्यक्ति ने पहले 3000 रुपये डिलीवरी चार्ज के मांगे। जो उसे ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 14,800 रुपये बीमा पॉलिसी के मांगे तो युवक ने वो भी भेज दिया। ठगी करने वाले ने फिर 32,250 रुपये आरटीओ के नाम पर मांगे, वो भी भेज दिए। इसके बाद ठगी करने वाले व्यक्ति ने एक फोटो भेजा, जिसमे ऑल्टो कार को ट्रक में लोड करते हुए दिखाया गया। उसने कहा कि कहा कि कार वहां से भेज दी है। जल्द ही कार पहुंच जाएगी। लेकिन इससे 27,000 रुपये ट्रांसफर कर दो। वह पैसे भी ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठगी करने वाले ने बिलासपुर के नजदीक की लोकेशन भेजकर कहा कि आपकी कार बिलासपुर पहुंच गई है। 15,000 रुपये भेज कर दो। इस पर युवक ने कहा कि पहले कार पहुंच जाए, बाद में पैसे भेज देंगे। इसके बाद दो दिन तक कार नहीं पहुंच पाने के बाद युवक ठगी का अहसास हुआ। युवक ने बताया कि कार पर हिमाचल का नंबर देखकर विश्वास किया था। ठगी करने वाले ने खुद को भारतीय सेना का अधिकारी बताया। आर्मी के साथ कैंटीन का कार्ड भी भेज दिया था जिस पर उसे इस ठगी का कतई अंदाजा नहीं चल पाया। उधर, भराड़ी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि युवक की तरफ से ठगी की शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:35 IST
Shimla News: कार बेचने के नाम पर युवक से डेढ़ लाख रुपये की ठगी #BilaspurNewsBilaspurPoliceBilaspurHpDc #SubahSamachar