Una News: विदेश भेजने के नाम पर तीन लाख की धोखाधड़ी

अंब (ऊना)। उपमंडल अंब के कुनेरन निवासी एक व्यक्ति ने अपने बेटे को विदेश में वर्क वीजा पर भेजने के नाम पर तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है कि उसके रिश्तेदार राम किशन निवासी कुनेरन लोअर, तहसील घनारी ने उसके बेटे को टूरिस्ट वीजा पर रूस भेज दिया जबकि बात वर्क वीजा की हुई थी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शिकायतकर्ता बक्शी राम पुत्र कर्मचंद निवासी कुनेरन लोअर ने बताया कि उसके एक रिश्तेदार ने उसके बेटे को 10 जनवरी 2025 को रूस भेजने के लिए कुल तीन लाख रुपये में बात तय की थी। आरोपी ने उसे बताया कि वह उसके बेटे को वर्क वीजा पर रूस भेजेगा। बक्शी राम के अनुसार, उसने आरोपी को शुरुआत में 25 हजार रुपये नकद दिए। बाद में उसने यूपीआई के जरिये 2.75 लाख रुपये ट्रांसफर किए। जब बक्शी राम का बेटा रूस पहुंचा तो उसे पता चला कि उसे मिला हुआ वीजा वर्क वीजा नहीं बल्कि केवल दो महीने की अवधि का टूरिस्ट वीजा है। ठगी का एहसास होने पर बक्शी राम ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बताया कि अदालत के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 00:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: विदेश भेजने के नाम पर तीन लाख की धोखाधड़ी #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar