Noida News: सीबीआरआई में असिस्टेंट की नौकरी के नाम पर 5.50 लाख की धोखाधड़ी

कारों की रिपेयरिंग करने वाले सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।सीओ रुड़की को गुलफाम निवासी आजादनगर ने तहरीर देकर बताया कि पनियाला रोड पर उसकी दुकान है। वहां पर सरस्वती विहार सुनहरा रोड कोतवाली गंगनहर निवासी एक व्यक्ति अपनी कार में काम कराने के लिए आता रहता था। आरोप है पिछले साल अक्तूबर में परिचित कार लेकर दुकान पर आया था और म्यूजिक सिस्टम को ठीक कराया था।बातचीत के दौरान परिचित ने कहा कि वह उनके पुत्र की सीबीआरआई में असिस्टेंट के पद पर नौकरी लगवा सकता है। विश्वास दिलाने के लिए संस्थान के बड़े अधिकारी से खुद की अच्छी पहचान होने की बात कही थी। आरोप है कि उन्होंने अपने पुत्र के शैक्षिक दस्तावेज और करीब साढ़े पांच लाख रुपये परिचित को दिए थे।उसने झांसा दिया था कि अब डाक के जरिए ज्वाइनिंग लेटर घर पर आ जाएगा। आरोप है कि लाखों रुपये देने के बाद भी पुत्र की संस्थान में नौकरी नहीं लगी थी। पीड़ित के मुताबिक वह 8 अप्रैल 2025 को रात आठ बजे परिचित के घर गया तो वहां पर रकम वापस करने की दोनों में बात हुई थी।तब आरोपी ने पुत्र की नौकरी लगवाने के नाम पर ली गई रकम को लौटाने से साफ इन्कार कर दिया था। विरोध करने पर आरोपी ने परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी। पीड़ित के मुताबिक उसके पास आरोपी के खिलाफ काफी सबूत है। सीओ रुड़की नरेंद्र पंत का कहना है कि तहरीर पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: सीबीआरआई में असिस्टेंट की नौकरी के नाम पर 5.50 लाख की धोखाधड़ी #FraudOfRs5.50LakhInTheNameOfJobOfAssistantInCBRI #SubahSamachar