Maharajganj News: दो सौ के नोट देने का झांसा देकर 40 हजार लेकर जालसाज फरार
निचलौल। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति शहर स्थित एक बैंक पर रकम निकालने गए थे। रकम निकालने के बाद एक जालसाज ने दो सौ के नोट देने की बात कहते हुए 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बुधवार को पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।थाना क्षेत्र के बजही निवासी रामजीत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शहर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में उनका खाता है। आवश्यकता पड़ने पर वह दो अप्रैल को बैंक पर रकम निकालने पहुंचे थे। जहां पर एक शख्स उनके पीछे लग गया। उन्होंने प्रक्रिया पूरी करने के बाद खाते से 40 हजार रुपये की निकासी की। इसी बीच पीछे लगा शख्स उन्हें झांसे में लेकर एक मेडिकल के पीछे ले गया। जहां पर उसने मेडिकल को अपना ऑफिस बताया। उसने कहा कि मुझे बड़े नोट की जरूरत है। 500 के नोट मुझे दे दीजिए मैं आपको 200 के नोट दे देता हूं। उसके झांसे में आकर उन्होंने उसे 40 हजार रुपये दे दिए, लेकिन काफी देर बाद भी आरोपी नहीं लौटा। उन्होंने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन, उसका पता नहीं चला। थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कन्नौजिया के अनुसार मामले में पीड़ित रामजीत के तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 21:19 IST
Maharajganj News: दो सौ के नोट देने का झांसा देकर 40 हजार लेकर जालसाज फरार #MaharajganjNews #SubahSamachar