Bareilly News: ठगों ने दिया झांसा, होटल-कैफे को रिव्यू देने पर मिलेगा मुनाफा
बरेली। शातिर साइबर ठगों ने मेसेज भेजकर युवक को कैफे और होटल को रिव्यू देने पर मोटा मुनाफा देने का झांसा दिया। झांसे में आकर युवक से साइबर ठगों ने 24 लाखों रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।इज्जतनगर के बन्नूवालनगर निवासी तन्मय कपूर ने साइबर क्राइम थाना के इंस्पेक्टर नीरज सिंह को बताया कि उनके पास दस जुलाई को एक मेसेज आया था। इसमें होटल और कैफे को रिव्यू देने पर मोटा मुनाफा दिलाने की बात लिखी थी। इसके बाद तन्मय को टेलीग्राम पर लक्ष्य दिए गए। जब तन्मय ने टास्क के लिए पांच हजार रुपये लगाए तो उसको मुनाफा भी दिया गया। इसके बाद साइबर ठगों ने विश्वास में लेकर तन्मय से बड़ी धनराशि निवेश कराई। जब बड़ी रकम जमा हो गई तो उसको वापस लौटाने के बहाने साइबर ठगों ने धीरे-धीरे तन्मय से लाखों रुपये ट्रांसफर करा लिए। रिजर्व बैंक में रुपये फंसने और कैपिटल गेन वेरिफिकेशन कराने के नाम पर ठगों ने कुल 24 लाख रुपये तन्मय से झटक लिए। इसके बाद साइबर ठग जब और रुपये मांगने लगे तो तन्मय को ठगी का अहसास हुआ। तन्मय ने साइबर क्राइम थाना पुलिस से संपर्क किया। इंस्पेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ठगी गई रकम फ्रीज कराने का भी प्रयास किया जा रहा है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 03:09 IST
Bareilly News: ठगों ने दिया झांसा, होटल-कैफे को रिव्यू देने पर मिलेगा मुनाफा #FraudstersCheatedYou #YouWillGetProfitIfYouReviewTheHotel-cafe #SubahSamachar