Dehradun News: धोखाधड़ी कर कंपनी की जमीने बेच डाली

एक कंपनी के निदेशक ने कंपनी के नाम पर दर्ज जमीनों को धोखाधड़ी कर बेच डाला। मामले में आरोपी निदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। राजपुर पुलिस के अनुसार धोखाधड़ी को लेकर उप्पल नेचर फार्म एंड रीट्रीट कंपनी के डायरेक्टर भाष्करानंद काला निवासी न्यू कैंट रोड ने शिकायत की है। बताया कि वह कंपनी में 2005 में डायरेक्टर बने थे। वह 2012 में रहने के लिए आस्ट्रेलिया चले गए। आरोप है कि उन्हें कंपनी के डायरेक्टर पद से फर्जीवाड़े से हटाकर गोपाल दत्त भारद्वाज आदि को कंपनी का निदेशक बनाया गया। काला ने आरोप लगाया कि ये सब फर्जीवाड़ा कर कंपनी की जमीनों को बेच रहे हैं। पुलिस के अनुसार मामले में दोनों तरफ से दस्तावेजों को मंगाकर जांच की जा रही है। मा.सि.रि.

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 01:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Fraudulently



Dehradun News: धोखाधड़ी कर कंपनी की जमीने बेच डाली #Fraudulently #SubahSamachar