UP: यूके से हुआ मुक्त व्यापार समझौता, आगरा के जूता उद्योग को बड़ा फायदा; निर्योतकों में खुशी की लहर

यूएई और ऑस्ट्रेलिया के बाद यूनाइटेड किंगडम से मुक्त व्यापार समझौता शहर के फुटवियर निर्यातकों के लिए खुशी की लहर लाया है। उद्यमियों के मुताबिक इससे आगरा का जूता अपनी चमक और बिखेरेगा। अमेरिका, जर्मनी के बाद यूनाइटेड किंगडम भारतीय जूतों का तीसरा बड़ा खरीदार है और साल-दर-साल यहां के बाजार में आगरा के जूतों की हिस्सेदारी बढ़ रही है। शुल्क शून्य होने से यूनाइटेड किंगडम के साथ फुटवियर निर्यात में 50 फीसदी बढ़ोतरी होने की उम्मीद निर्यातक जता रहे हैं। काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट के मुताबिक अमेरिका भारतीय लेदर फुटवियर का सबसे बड़ा बाजार है, जिसकी हिस्सेदारी 21.64 फीसदी है। इसके बाद जर्मनी और फिर यूनाइटेड किंगडम है। आगरा के जूतों की मांग अमेरिका में कम, लेकिन यूरोप और यूनाइटेड किंगडम में ज्यादा है। भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच मुक्त व्यापार समझौते से आगरा के फुटवियर उद्योग को बड़ा फायदा पहुंच सकता है। ये भी पढ़ें -Mock Drill:पाकिस्तान से तनाव के बीच मॉक ड्रिल, हवाई हमला होते ही गुल हो जाएगी बिजलीगूंजने लगेंगे सायरन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 08:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: यूके से हुआ मुक्त व्यापार समझौता, आगरा के जूता उद्योग को बड़ा फायदा; निर्योतकों में खुशी की लहर #CityStates #Agra #UttarPradesh #FreeTradeAgreement #TradeAgreement #Uk #Shoe #AgraShoe #America #Germany #SubahSamachar