Meerut News: सीसीएसयू में मुफ्त यूजीसी नेट और जेआरएफ कोचिंग शुरू
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, निर्धन एवं कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ा तोहफा दिया है। कुलपति के आदेश पर विश्वविद्यालय के एससी,एसटी प्रकोष्ठ के माध्यम से सत्र 2025-26 के लिए यूजीसी सीएसआईआर, नेट और जेआरएफ की निशुल्क कोचिंग शुरू की जा रही है। सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी कर विभागीय स्तर पर कोचिंग तत्काल आरंभ करने को कहा गया है। विश्वविद्यालय की ओर से स्पष्ट किया गया कि कोचिंग के लिए इच्छुक विभागीय शिक्षक या यूजीसी सीएसआईआर नेट उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं एससी, एसटी प्रकोष्ठ के जरिए कुलपति से अनुमोदन प्राप्त करें। अनुमोदित शिक्षकों को मानदेय का भुगतान प्रकोष्ठ के स्वीकृत बजट से विश्वविद्यालय नियमों के अनुसार होगा। छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की उपस्थिति रिकॉर्ड सहित सभी अभिलेख विभागीय कार्यालय में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह पहल पिछड़े वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा एवं शोध के अवसर प्रदान करेगी। विभागों से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा है, ताकि सत्र की शुरुआत में ही कोचिंग सुचारु हो सके। विश्वविद्यालय प्रशासन का यह कदम सामाजिक समानता को बढ़ावा देगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 21:10 IST
Meerut News: सीसीएसयू में मुफ्त यूजीसी नेट और जेआरएफ कोचिंग शुरू #FreeUGCNETAndJRFCoachingStartsAtCCSU #SubahSamachar
