Bijnor News: 100 बीघा सरकारी को कब्जा मुक्त कराया

100 बीघा सरकारी को कब्जा मुक्त करायानगीना। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व व चकबंदी विभाग की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर दमी में स्थित चारागाह की करीब 100 बीघा सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया। एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर दमी में करीब 100 बीघा चरागाह की सरकारी भूमि पर कई लोगों ने अवैध कब्जा कर खेती कर रखी थी। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा राजस्व व चकबंदी विभाग के कर्मचारियों की एक टीम बनाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए गए थे। बुधवार को राजस्व व चकबंदी विभाग के कर्मचारियों की एक संयुक्त टीम ने गांव पहुंचकर पुलिस की मौजूदगी में ट्रैक्टर चलवा कर व जमीन जुतवा कर कब्जा मुक्त करा दी। इस अभियान में राजस्व निरीक्षक नीरज कुमार, नेतराम, लेखपाल अंजलि, विजय प्रताप आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bijnor news



Bijnor News: 100 बीघा सरकारी को कब्जा मुक्त कराया #BijnorNews #SubahSamachar