Emmanuel Macron: फ्रांस के राष्ट्रपति इस साल कर सकते हैं भारत का दौरा, दोनों देशों के बीच हुई रणनीतिक वार्ता
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस साल मध्य तक भारत का दौरा कर सकते हैं। दिल्ली में सूत्रों ने बताया कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों की भारत यात्रा की तैयारी, यूक्रेन संघर्ष से उत्पन्न स्थिति और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के विस्तार के तरीकों पर गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक वार्ता के नए दौर के दौरान प्रमुखता से चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष मैक्रों की यात्रा की तारीखों पर काम कर रहे हैं।हालाांकि, यह सामने आया कि फ्रांसीसी लड़ाकू विमान राफेल भारतीय नौसेना को 26 डेक-आधारित जेट की आपूर्ति के अनुबंध में अमेरिकी एफ/ए-18 सुपर हॉर्नेट से बहुत आगे था। फ्रांसीसी मीडिया की एक रिपोर्ट में ऐसे संकेत दिया गया है कि यह सौदा मैक्रों की भारत यात्रा के दौरान हो सकता है। पिछले साल, भारतीय नौसेना ने दो जेट विमानों का विस्तृत मूल्यांकन किया और अंतिम निर्णय के लिए रक्षा मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है। सूत्रों ने कहा कि 'रणनीतिक संवाद' में दोनों पक्ष मार्च के आसपास राष्ट्रपति मैक्रों की भारत यात्रा की संभावनाएं तलाश रहे हैं। लेकिन अभी तारीखों पर अंतिम निर्णय होना बाकी है। भारत-फ्रांस रणनीतिक वार्ता के 36वें दौर की सह-अध्यक्षता एनएसए अजीत डोभाल और फ्रांस के राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोने ने की। इसमें भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी, रक्षा और सुरक्षा सहयोग और आतंकवाद विरोधी सहयोग के सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। इमैनुएल बोने ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि रणनीतिक संवाद और बैठकों के दौरान, भारत और फ्रांस ने नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और रणनीतिक स्वायत्तता में आम विश्वास के आधार पर भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। मेक इन इंडियाके तहत प्रौद्योगिकियोंके सह-विकास पर चर्चा बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने वैश्विक सुरक्षा वातावरण पर चर्चा की, मेक इन इंडिया की भारत की प्राथमिकताओं और 'आत्मनिर्भर भारत' पहल के अनुरूप भविष्य की प्रौद्योगिकियों के सह-विकास को शामिल करने के लिए रक्षा सहयोग के दायरे का विस्तार किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि एजेंडे में अफगानिस्तान, अफ्रीका, दक्षिण-पूर्व एशिया, यूरेशिया की स्थिति और परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष और साइबर डोमेन के क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा शामिल है। मंत्रालय ने कहा कि भारत-फ्रांस दक्षिण पश्चिम हिंद महासागर क्षेत्र और हिंद-प्रशांत सहित द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने और महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों में नई पहल करने पर भी सहमत हुए। बयान में कहा गया है कि उभरती अनिश्चितताओं और अस्थिर वैश्विक सुरक्षा माहौल के मद्देनजर, दोनों पक्षों ने भारत और फ्रांस के बीच यूएनएससी और अन्य बहुपक्षीय मंचों सहित घनिष्ठ सहयोग की आवश्यकता जोर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 23:36 IST
Emmanuel Macron: फ्रांस के राष्ट्रपति इस साल कर सकते हैं भारत का दौरा, दोनों देशों के बीच हुई रणनीतिक वार्ता #IndiaNews #National #SubahSamachar