Etah News: शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई जुमे की नमाज
एटा। जिलेभर की मस्जिदों में शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। इस दौरान पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। पिछले हफ्ते बरेली में हुई घटना को देखते हुए एहतियात के तौर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखे गए।प्रमुख रूप से शहर के जीटी रोड स्थित जामा मस्जिद, ईदगाह, नगला पोता, किदवई नगर में पुलिस का कड़ा पहरा रहा। वहीं कस्बा मारहरा, राजा का रामपुर, जलेसर, सकीट व अलीगंज क्षेत्र की प्रमुख मस्जिदों में नमाज अदा की गई। हाल ही में बरेली में हुई घटना को देखते हुए ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से अलग-अलग उपनिरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी।प्रमुख व संवेदनशील स्थान पर आला अधिकारियों ने भ्रमणशील रहकर स्थिति पर कड़ी नजर रखी। एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने जिला मुख्यालय स्थित प्रमुख स्थानों पर स्वयं नजर रखी। उन्होंने बताया कि जिलेभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज अदा की गई। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी करते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2025, 22:31 IST
Etah News: शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई जुमे की नमाज #FridayPrayersWereOfferedPeacefully. #SubahSamachar