Goddess Lakshmi: ऊँ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता... शुक्रवार को इस आरती से करें देवी को प्रसन्न
Goddess Lakshmi: सप्ताह के शुक्रवार का दिन धन की देवी माता लक्ष्मी को समर्पित है। इस दिन देवी की उपासना करने से साधक के सुख-सौभाग्य और धन में वृद्धि होती हैं। कहते हैं कि शुक्रवार को मां लक्ष्मी की उपासना और व्रत रखने से देवी की विशेष कृपा प्राप्त होती है जिसके प्रभाव से साधक के बड़े से बड़े संकटों का निवारण होता है, इतना ही नहीं कुंडली में भी शुक्र की स्थिति मजबूत होती है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शुक्र सभी ग्रहों में सबसे शुभ है और वह सुख, वैभव, प्रेम धन-संपदा और खुशहाली के कारक है। उनके प्रभाव से व्यक्ति के भाग्य में वृद्धि और करियर, व्यापार व नौकरी में मनचाहे परिणामों की प्राप्ति होती हैं। मान्यता है कि शुक्रवार को पूजा-पाठ करने से कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत और जीवन में ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। इस दिन पूजा में माता लक्ष्मी की आरती करना और भी लाभकारी माना गया है, क्योंकि इससे देवी प्रसन्न होती है। ऐसे में आइए इस आरती के बारे में जानते हैं.
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 06, 2025, 13:44 IST
Goddess Lakshmi: ऊँ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता... शुक्रवार को इस आरती से करें देवी को प्रसन्न #Religion #National #FridayRemediesForMoney #ShukrawarKeUpay #MaaLaxmiArti #MaaLaxmiArtiBenefits #SubahSamachar