UP: दोस्तों ने युवक की हत्या कर फेंका शव, आत्महत्या दिखाने के लिए हाथ में रखा तमंचा; टाइल्स कारोबारी था ऋषभ
सिहानी गेट क्षेत्र में थाने के पास एक युवक का शव पड़ा मिला। उसके सिर में गोली लगी है। युवक के हाथ में तमंचा और जेब में कुछ पैसे मिले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो युवक का मोबाइल मिला है, जो स्विचऑफ है। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त ऋषभ गुप्ता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ऋषभ टाइल्स के कारोबारी थे। दोस्तों ने ऋषभ की हत्या कर शव फेंका है। आरोपियों ने घटना को आत्महत्या दिखाने के लिए ऋषभ के हाथ में तमंचा रखा और भाग गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 13:35 IST
UP: दोस्तों ने युवक की हत्या कर फेंका शव, आत्महत्या दिखाने के लिए हाथ में रखा तमंचा; टाइल्स कारोबारी था ऋषभ #CityStates #DelhiNcr #Ghaziabad #GhaziabadCrimeNews #SihaniGate #MurderOfYouthInGhaziabad #GhaziabadNews #FriendsMurderedYouth #TilesBusinessmanRishabh #SubahSamachar