Gwalior News: पॉर्लर का सपना दिखाकर ब्यूटीशियन से दुष्कर्म, भाई के साथ मिलकर की हैवानियत, अश्लील वीडियो बनाए
ग्वालियर में एक ब्यूटीशियन के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया एप पर दोस्ती कर युवक ने महिला को प्यार के जाल में फंसाया और कारोबार बढ़ाने का झांसा देकर ग्वालियर बुलाया। यहां अपने फुफेरे भाई के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में ब्लैकमेल करने लगा। घटना महाराजपुरा थाना इलाके के डीडी नगर की है। पीड़िता युवकों के चंगुल से छूटकर किसी तरह भिंड पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। भिंड थाना पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज कर केस डायरी ग्वालियर की महाराजपुरा थाना पुलिस को भेज दी है। महाराजपुरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें भिंड निवासी 30 वर्षीय महिला की पांच महीने पहले मेहगांव निवासी राज जाटव से ऑनलाइन दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और महिला ने उसे अपना मोबाइल नंबर दे दिया। नजदीकी बढ़ाने के लिए राज ने महिला की बस्ती में ही कमरा किराए पर ले लिया और अक्सर मिलने जुलने लगा। उसकी मुलाकात भी होने लगी। ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री के बंगले के पास मिले आईडी कार्ड का मामला, जांच रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी महिला भिंड में ब्यूटी पार्लर चलाती है। राज ने कारोबार बढ़ाने का सपना दिखाकर उसे भरोसे में लिया और ग्वालियर में आलीशान ब्यूटी पार्लर खुलवाने का लालच दिया। इसी दौरान महिला को प्यार में फंसाकर राज ने उसके नाम पर एक बाइक भी फाइनेंस कराई। डाउन पेमेंट 20500 रुपये महिला से ही जमा कराए। वही मासिक किस्त जमा कर रही है। आरोपी राज और उसका फुफेरा भाई शिवम महिला की गृहस्थी और ब्यूटी पॉर्लर का सामान भरकर भिंड से ग्वालियर ले आए। डीडी नगर में किराए का कमरा लेकर उसे रखा। रात महिला से राज ने दुष्कर्म किया। इसके छह दिन बाद राज और शिवम ने दुष्कर्म किया। इस दौरान महिला के वीडियो भी बना लिए। महिला ने पति और ससुराल के अन्य लोगों को आपबीती बताई और किसी तरह भिंड पहुंचकर शिकायत की। सीएसपी रॉबिन जैन ने बताया कि भिंड की एक महिला के साथ ग्वालियर में दुष्कर्म किया गया है। पीड़िता ने भिंड में शिकायत की है। वहां शून्य पर मामला दर्ज कर भिंड पुलिस ने केस डायरी महाराजपुरा थाना भेजी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 13:18 IST
Gwalior News: पॉर्लर का सपना दिखाकर ब्यूटीशियन से दुष्कर्म, भाई के साथ मिलकर की हैवानियत, अश्लील वीडियो बनाए #CityStates #Gwalior #MadhyaPradesh #WomanRapeCaseGwalior #GwaliorBeautician #RapeOfFemaleBeautician #GwaliorCrime #GwaliorPolice #SubahSamachar