UP: राह चलते की दोस्ती...बातों में फंसाकर अगवा कर लिया मासूम बेटा; पुलिस ने आरोपी दबोचा

बच्चों के साथ दीवानी जा रहे एक युवक से दोस्ती कर आरोपी ने उनके दो साल के बच्चे को अगवा कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी पंकज को खंदारी से गिरफ्तार किया। उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पंकज एटा के ककेरा का रहने वाला है। पुलिस ने उसे खंदारी से गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद किया। घटनाक्रम के अनुसार सिकंदरा थाना क्षेत्र के केके नगर निवासी सुमित वर्मा का कोर्ट में केस चल रहा है। मंगलवार सुबह 12 बजे वह दीवानी में अपने तीनों बच्चों के साथ अधिवक्ता से मुलाकात करने आए थे। रास्ते में उन्हें पंकज नाम का युवक मिला। उसने दोस्ती कर ली। दीवानी तक उनके साथ गया। सुमित अपनी बेटी को बाथरूम लेकर गए। इस दौरान आरोपी उनके दो साल के बेटे को लेकर भाग गया। शिकायत पर पुलिस ने क्षेत्र में लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 09:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: राह चलते की दोस्ती...बातों में फंसाकर अगवा कर लिया मासूम बेटा; पुलिस ने आरोपी दबोचा #CityStates #Agra #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #आगरासमाचार #SubahSamachar