UP: मर्दों से है नफरत…दो सहेलियों के इश्क की कहानी, शपथपत्र में किया ऐसा दावा; घरवालों के छूट रहे पसीने
मैनपुरी के करहल क्षेत्र की एक युवती ने अपनी सहेली से विवाह का दावा करते हुए नोटरी शपथपत्र तैयार कराया। दोनों का कहना है कि वे बालिग हैं और साथ जीवन बिताना चाहती हैं। लेकिन विवाह की घोषणा के बाद परिजनों ने सहेली को कैद कर लिया है और बाहर नहीं निकलने दे रहे। युवती ने कहा कि वह सहेली से अलग नहीं रह सकती और अब उसे पाने के लिए पुलिस की मदद लेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 09:27 IST
UP: मर्दों से है नफरत…दो सहेलियों के इश्क की कहानी, शपथपत्र में किया ऐसा दावा; घरवालों के छूट रहे पसीने #CityStates #Mainpuri #Agra #UttarPradesh #GirlMarriesFriend #Same-sexMarriageIndia #KarhalManpuriNews #FamilyLocksGirl #PoliceHelpLoveCase #सहेलीसेविवाह #युवतीकादावा #करहलमैनपुरीखबर #नोटरीशपथपत्रशादी #परिवारकाविरोध #SubahSamachar