Prayagraj : रिश्वतखोरी से लेकर अवैध प्लाटिंग तक, विवादों मेंं पहले भी रहे विधायक, लेखपाल ने भी कराई थी FIR
बारा विधानसभा सीट से अपना दल(एस) विधायक वाचस्पति का नाम पहले भी विवादों से जुड़ा। रिश्वतखोरी से लेकर अवैध प्लॉटिंग तक के आरोप उन पर लगे और मुकदमे भी दर्ज हुए। दो मुकदमों में तो एडीए(अब पीडीए) के जेई व लेखपाल भी वादी रहे। हालांकि इनमें से तीन मुकदमों में अंतिम रिपोर्ट लग गई, जबकि एक मुकदमा चार्जशीट हुआ। विधायक वाचस्पति मूल रूप से कौशाम्बी के सिराथू तहसील के कसिया पश्चिम गांव के रहने वाले हैं और उनका वर्तमान पता जयंतीपुर, धूमनगंज है। धूमनगंज थाने में उनके खिलाफ 21 मार्च को धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर हुई है। वैसे यह पहली बार नहीं जब विधायक का नाम विवादों से जुड़ा। जमीन पर कब्जे से लेकर तमाम आरोप उन पर पहले भी लगे और मुकदमे भी दर्ज हुए। चुनाव जीतने के लिए रिश्वतखोरी के आरोप लगे तो अवैध प्लाटिंग व सरकारी जमीन पर कब्जे के आरोप में भी एफआईआर हुई। ऐसे चार मुकदमों की जानकारी सामने आई है, जिनमें विधायक आरोपी बनाए गए। इनमें से तीन मुकदमों में विवेचना के बाद अंतिम रिपोर्ट लगा दी गई। जबकि एक में चार्जशीट हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 23, 2025, 19:19 IST
Prayagraj : रिश्वतखोरी से लेकर अवैध प्लाटिंग तक, विवादों मेंं पहले भी रहे विधायक, लेखपाल ने भी कराई थी FIR #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #MlaBaraPrayagraj #VachaspatiMla #MlaVachaspati #SubahSamachar