PF From ATM: मई के अंत से कर्मचारी यूपीआई-एटीएम के जरिए निकाल सकेंगे अपने पीएफ का पैसा, श्रम सचिव ने किया दावा
भारत के कामकाजी लोगों के लिए सरकार की ओर से एक अच्छी खबर आई है। केंद्रीय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ ) एकीकृत भुगतान इंटरफेस ( यूपीआई ) के जरिए भविष्य निधि ( पीएफ का पैसा ) निकालने की सुविधा देने के लिए एक क्रांतिकारी पहल करने को तैयार है। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने भारत में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणाली संचालित करने वाले भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। एएनआई के साथ विशेष बातचीत में श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा बताया कि पीएफ सदस्य जल्द ही, संभवत: इस साल के मई या जून के अंत तक यूपीआई और एटीएम के माध्यम से अपना पैसा निकाल सकेंगे। डावरा ने कहा इस सुविधा की शुरुआत होने से ग्राहक एक परिवर्तनकारी बदलाव का अनुभव करेंगे। वे अपने पीएफ खाते की शेष राशि को सीधे यूपीआई पर देख पाएंगे सदस्य अब मौजूदा बीमारी प्रावधानों के अलावा आवास, शिक्षा और विवाह के लिए भी धनराशि निकाल सकते हैं। सचिव ने कहा, "ईपीएफओ ने अपनी प्रक्रियाओं को डिजिटल बनाने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। निकासी प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए 120 से अधिक डेटाबेस को एकीकृत किया गया है। दावा प्रसंस्करण समय नाटकीय रूप से घटकर मात्र 3 दिन रह गया है, 95% दावे अब स्वचालित हैं। प्रक्रिया को और सरल बनाने की भी योजना है।" डावरा ने कहा कि पेंशनभोगियों को भी हाल के सुधारों से लाभ हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 19:32 IST
PF From ATM: मई के अंत से कर्मचारी यूपीआई-एटीएम के जरिए निकाल सकेंगे अपने पीएफ का पैसा, श्रम सचिव ने किया दावा #BusinessDiary #National #PfWithdrawal #PfWithdrawalFromAtm #SubahSamachar