Noida News: पार्किंग से लेकर पार्कों तक में लावारिस कुत्तों से परेशानी
पार्किंग एरिया में जाते समय कुत्ते अचानक कर देते हैं हमला, बच्चों का खेलना और लोगों का टहलना भी मुश्किल माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी 2 के 14 एवेन्यू सोसाइटी में निवासी लावारिस कुत्तों से परेशान हैं। उनका आरोप है कि लावारिस कुत्ते आए दिन किसी न किसी बच्चे, बुजुर्ग या महिला को शिकार बना रहे हैं। पार्किंग एरिया में जाते समय कुत्ते अचानक हमला कर देते हैं। इस वजह से लोग बहुत डरे हुए हैं। सुबह और शाम के समय पार्क में बच्चों का खेलना और लोगों का टहलना भी मुश्किल हो गया है।इनसे निजात दिलाने को लेकर कई बार बिल्डर प्रबंधन और प्राधिकरण दोनों से मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। सोसाइटी में रहने वाले आशीष कुमार ने बताया, बेसमेंट में लावारिस कुत्तों का हर समय जमावड़ा लगा रहता है, जो वाहनों के नीचे बैठ जाते हैं। जब लोग अपने वाहन को खड़ा करने या उसके पास जाते हैं तो लावारिस कुत्ते अचानक निकलकर उन पर हमला कर देते हैं। इस तरह की कई घटना सोसाइटी के अंदर हो चुकी है। वहीं, रमेश ने बताया कि पार्क में भी बच्चे शाम के समय खेलने जाते हैं, जिनको लावारिस कुत्ते अपना शिकार बना लेते हैं। ऐसे में अभिभावकों ने अपने बच्चों को बाहर खेलने भेजना भी बंद कर दिया है। इस समस्या को लेकर कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं किया गया है। वहीं निवासियों का आरोप है कि उन्होंने इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार शिकायत की है। उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और बिल्डर प्रबंधन को भी अपनी परेशानी बताई थी। लेकिन, उनकी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई। सोसायटी के अंदर ही कुछ लोग इन कुत्तों को खाना खिलाते हैं, जिससे उनकी संख्या बढ़ रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 19:13 IST
Noida News: पार्किंग से लेकर पार्कों तक में लावारिस कुत्तों से परेशानी #FromParkingLotsToParks #StrayDogsAreAProblem. #SubahSamachar
