पटौदी से लेकर शमी तक इन खिलाड़ियों के हुए एक्सीडेंट और फिर हुई मैदान पर जोरदार वापसी
विकेटकीपर और स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत कार दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गये हैं। रूड़की के पास उनका एक्सीडेंट हुआ तब उनको देहरादून ले जाया गया। दुनिया भर के क्रिकेटर और फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। ये कोई पहले खिलाड़ी नहीं है जो इस तरह से दुर्घटना में चोटिल हुए हैं इससे पहले कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो भीषण दुर्घटना का शिकार हुए हैं औऱ उन्होंने फिर वापसी की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 16:53 IST
पटौदी से लेकर शमी तक इन खिलाड़ियों के हुए एक्सीडेंट और फिर हुई मैदान पर जोरदार वापसी #IndiaNews #National #RishabhPantLatestNews #RishabhPantAccidentNews #CricketerRishabhPantNews #RishabhPantDehradun #RishabhPantInjured #PantAccident #RishabhPantCareer #SubahSamachar