Ayodhya News: मूसलाधार बारिश से गांव से शहर... तरबतर

मूसलाधार बारिश से गांव से शहर तरबतरअयोध्या। मानसूनी सिस्टम की सक्रियता से लगातार दूसरे दिन मंगलवार को 73.2 मिमी हुई भारी बारिश में शहर से गांव तक एक बार फिर कई इलाके जलमग्न हो गए। शहरी क्षेत्र में सुबह दो घंटे तक अनवरत बारिश हुई। कई ग्रामीण क्षेत्रों में इसके बाद भी बरसात होती रही। बारिश का दौर थमने के बाद धीरे-धीरे जल निकासी हो सकी। इसके बाद आम जनजीवन पटरी पर लौटा। मंगलवार को सुबह छह बजे से आसमान में घिरे घने बादलों के बीच कई ग्रामीण क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। शहर में बारिश का दौर सुबह आठ बजे से शुरू हुआ। करीब दो घंटे तक लगातार हुई बारिश के चलते एक बार फिर से कई कॉलोनी, माेहल्ले, सरकारी दफ्तर और रामपथ के साथ अन्य प्रमुख मार्गों पर एक दिन पहले की तरह ही जलभराव हो गया। इसके चलते सबसे ज्यादा दिक्कत सुबह स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ नौकरी पेशा व कारोबार से जुड़े लोगों को घरों से निकलने के बाद हुई। पहले उन्हें अपने कॉलोनी और मोहल्ले में जलभराव से होकर निकलना पड़ा। इसके बाद रामपथ समेत अन्य मार्गों पर हुए जलभराव के बीच से आवागमन करना पड़ा। 13 किमी लंबे रामपथ पर सहादतगंज से लता मंगेशकर चौक तक कई जगहों पर जलभराव हो गया। ऐसी ही स्थिति धर्मपथ और भक्ति पथ पर भी देखने को मिली। रामजन्मभूमि के मुख्य प्रवेश द्वार के पास सड़क पर पानी भर जाने से लगातार दूसरे दिन श्रद्धालुओं को आवागमन में दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। मौसम में चल रहे बदलाव के दौर में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री गिरावट के साथ 28 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान एक दिन पहले की तुलना में एक डिग्री और गिरकर सामान्य से एक डिग्री कम 24 पर पहुंच गया। सापेक्षिक आर्द्रता के 96 फीसदी पहुंच जाने के बाद भी उमस और गर्मी से काफी राहत रही। दक्षिणी-पूर्वी दिशा में हवा 1.1 किमी प्रति घंटे की धीमी रफ्तार से चली।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. सीताराम मिश्र ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को अच्छी बारिश के बाद अभी और दो दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 19 को मानसूनी सिस्टम के कमजोर पड़ने के बाद 20 सितंबर से यूपी से मानसून की वापसी का दौर शुरू हो जाएगा। राजस्थान से यह प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 16, 2025, 21:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: मूसलाधार बारिश से गांव से शहर... तरबतर #FromVillagesToCities #EverythingIsDrenchedDueToTorrentialRains #SubahSamachar