Agra News: फसलों पर जमी पाले की चादर, आलू की फसल पर संकट

मैनपुरी। पाला गिरने से आलू की फसल पर संकट खड़ा हो गया है। सोमवार को सुबह खेतों में पाले की चादर देखकर किसानों की चिंता बढ़ गई। वहीं, दिन में धूप निकलने से आलू में झुलसा और सरसों में अल्टरनेरिया रोग की आशंका बढ़ गई है। दूसरी तरफ पाला पड़ने से आम जनमानस भी बेहाल रहा। न्यूनतम तापमान चार डिग्री रहने से लोग ठिठुरते रहे। अब तक कोहरा और सर्दी से लोग परेशान थे। वहीं किसानों को भी आलू में झुलसा रोग लगने का डर सता रहा था, लेकिन अब तक पाला नहीं पड़ा था। रविवार रात को जमकर पाला पड़ा। सुबह जब लोग उठे तो खेतों में आलू की फसल से लेकर अन्य खर-पतवार पर सफेद चादर के रूप में पाला साफ नजर आ रहा था। किसानों को पहले ही पाला का अहसास हो गया था, लेकिन खेतों में देखकर उनकी चिंता बढ़ गई। सबसे अधिक संकट आलू की फसल पर है। दरअसल जिले में 22 हजार हेक्टेयर आलू की फसल खेतों में खड़ी है। पाला पड़ने से पिछेती आलू की फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। बीच में ही बेल जल जाने से आलू का विकास रुक जाएगा और उत्पादन प्रभावित होगा। वहीं, अगेती बुवाई वाले आलू में भी पाला पड़ने से झुलसा रोग शुरू होने की आशंका है। इससे आलू का उत्पादन प्रभावित होगी। इसके साथ ही सरसों की फसल में अल्टरनेरिया रोग और माहू कीट का भी खतरा बना हुआ है। इसके चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही हैं। फसलों के साथ-साथ पाला पड़ने से गलन का अहसास लोगों को अधिक हुआ। सोमवार को सुबह जहां न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं दिन में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन पाला पड़ने के चलते धूप में भी लोगों को गलन से राहत नहीं मिल सकी। घरों से बाहर निकले लोगों को बीच-बीच में रुकना पड़ा। जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ. सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि आलू में झुलसा रोग नजर आने पर नियंत्रण बहुत जरूरी है। इसके लिए मैंकोजेब 75 प्रतिशत दो किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से पानी में मिलाकर स्प्रे करें। वहीं, सरसों में माहू कीट के प्रबंधन के लिए एजाडिरेक्टिन 0.15 प्रतिशत की 2.5 लीटर मात्रा छह सौ से सात सौ लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। पाला पड़ने से आलू की फसल पर सबसे अधिक खतरा है। किसान आलू की फसल की निगरानी रखें। अगर झुलसा रोग नजर आता है तो तत्काल उसके प्रबंधन के लिए उपाय करें। डॉ. सूर्यप्रताप सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: फसलों पर जमी पाले की चादर, आलू की फसल पर संकट # #MainpuriNews #AmarUjala #FrostWasSeenInTheFieldsOnSundayMorning #TheTemperatureWasFourDegrees #SubahSamachar