फल और सब्जी से सजाई सलाद
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में बृहस्पतिवार को सलाद सज्जा प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम का निर्देशन संध्या यादव ने किया। संचालन गृह विज्ञान विभाग की सहायक प्रो. कनु प्रिया ने किया। प्रतियोगिता में पारुल, प्राची, शुभि, कविता, अराध्या शर्मा, कीर्ति, सविता और तनु आदि ने फल व सब्जियों का उपयोग कर सलाद सज्जा की। कार्यक्रम में संगीत संकाय से डॉ. अल्पना, गृह विज्ञान विभाग से अंजलि लोधी, प्रियंका सैनी, प्रो. ज्योत्सना, डॉ. प्रीति सिंह और डॉ. प्रतिमा चौरसिया आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 18:33 IST
Read More:
Fruit and vegetable salad
फल और सब्जी से सजाई सलाद #FruitAndVegetableSalad #SubahSamachar