Fruit Flies: रसोईघर में रखे फलों में छोटी मक्खियां मचा रही हैं बड़ा आतंक? इन घरेलू नुस्खों से करें सफाया
ताजे फलों की टोकरी सजाने के लिए अच्छी लगती है, लेकिन अगर उस पर छोटी-छोटी मक्खियों (फ्रूट फ्लाइज) की फौज मंडराने लगे, तो यह न सिर्फ देखने में बुरा लगता है बल्कि सेहत के लिए भी सही नहीं होता है। क्या आपके किचन में रखे फल और सब्जियां हमेशा छोटी मक्खियों (फ्रूट फ्लाइज) से घिरी रहती हैं ये न केवल दिखने में परेशानी पैदा करती हैं, बल्कि साफ-सफाई के लिहाज से भी अनहाइजीनिक होती हैं। लेकिन चिंता मत कीजिए।कुछ आसान और घरेलू उपायों से आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 10:43 IST
Fruit Flies: रसोईघर में रखे फलों में छोटी मक्खियां मचा रही हैं बड़ा आतंक? इन घरेलू नुस्खों से करें सफाया #Lifestyle #National #WhatIsTheFastestWayToGetRidOfFruitFlies? #HowToGetRidOfFruitFliesIn2Minutes #HowDoYouGetRidOfFruitFliesIn5Minutes #HowToGetRidOfFruitFliesNaturallyAndQuickl #SubahSamachar