Hamirpur (Himachal) News: नवरात्र पर आसमान छूने लगे फलों के दाम
हमीरपुर। चैत्र मास नवरात्र की शुरुआत के साथ ही महंगाई की मार भी पड़ने लगी है। पूजा सामग्री और शृंगार का सामान तो पहले ही महंगा था, अब फलों के दाम भी बढ़ गए हैं। चैत्र मास नवरात्र शुरू होते ही बाजार में फलों के दाम 10 से 20 फीसदी बढ़ गए हैं। लोअर बाजार सब्जी मंडी में अनार 150 से 200 रुपये प्रति किलो, अंगूर 100 से 120, केले 60 से 80 रुपये प्रति दर्जन बिक रहे हैं। ऐसे में व्रत में फलाहार के तौर प्रयोग होने वाले सभी फलों के दाम बढ़ने से श्रद्धालु काफी परेशान हैं। ग्राहकों में राजेेंद्र, निर्मला, मीरा, प्रकाश, पुष्पा, कमलदेव, संजीव आदि ने कहा कि बाजार में एक-एक करके व्रत में प्रयोग होने वाली सभी वस्तुओं के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पूर्व में पूजा सामग्री , फलाहार में प्रयोग होने वाली वस्तुओं के दामों में बढ़ोतरी हुई। अब दुकानदारों ने फलों के दामों में भी बढ़ोतरी करना शुरू कर दी है। वहीं दुकानदारों दिनेश, बबलू, विकेश, राजू आदि ने कहा कि सब्जी मंडी से ही फल महंगे दामों में मिल रहे हैं। बीते नवरात्र की अपेक्षा इस बार दामों में 10 से 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।:फलपहले दामअबअनार150200अंगूर100120केला6080अमरूद 100130सेब180200नारियल 7080संतरा100120
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 29, 2025, 19:38 IST
Hamirpur (Himachal) News: नवरात्र पर आसमान छूने लगे फलों के दाम #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar