Mehul Choksi: बेल्जियम में ही है भगोड़ा मेहुल चोकसी, सरकार ने कहा- इस मामले पर करीब से नजर रख रहे
भगोड़ा मेहुल चोकसी इन दिनों में बेल्जियम में रह रहा है। बेल्जियम की सरकार ने भी ये स्वीकार किया है और कहा है कि वे इस मामले पर करीब से नजर रख रहे हैं। बेल्जियम की सरकार के प्रवक्ता डेविड जॉर्डन्स ने एक बयान में कहा कि बेल्जियम सरकार भगोड़े भारतीय कारोबारी मेहुल चोकसी के मामले पर पैनी नजर रख रही है। क्या कहा बेल्जियम की सरकार ने जब उनसे बेल्जियम में मेहुल चोकसी की मौजूदगी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि विदेश मामलों की संघीय सार्वजनिक सेवा इस मामले से अवगत है और इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। हालांकि हम किसी विशेष मामले पर टिप्पणी नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह मामला अभी 'संघीय सार्वजनिक न्याय सेवा' के अंतर्गत आता है।' बयान से साफ है कि बेल्जियम की सरकार मेहुल चोकसी के मामले पर नजर रख रही है, लेकिन अंत में मेहुल चोकसी को भारत को सौंपने का मामला न्याय विभाग के अंतर्गत ही आएगा। ये भी पढ़ें- Mehul Choksi: बेल्जियम में पत्नी के साथ रह रहा है भगोड़ा बिजनेसमैन मेहुल चोकसी, मीडिया रिपोर्ट में बड़ा दावा हालांकि डेविड जॉर्डन्स ने बेल्जियम में मेहुल चोकसी के ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं दी, लेकिन ये सुनिश्चित किया कि बेल्जियम सरकार लगातार सक्रियता के साथ इस मामले पर नजर रख रही है। गौरतलब है कि मेहुल चोकसी के पास एंटीगुआ और बारबूडा की नागरिकता है। एंटीगुआ और बरबूडा के विदेश मंत्री ईपी शेत ग्रीन ने मेहुल चोकसी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वह फिलहाल एंटीगुआ बारबूडा में नहीं है और इलाज के लिए विदेश गया हुआ है। मेहुल चोकसी के पास अभी भी एंटीगुआ और बारबूडा की नागरिकता शेत ग्रीन ने कहा कि 'मेहुल चोकसी देश में नहीं है। मुझे बताया गया है कि वे इलाजे के लिए देश से बाहर हैं। वह अभी भी एंटीगुआ और बारबूडा का नागरिक है। हमारी और आपकी सरकार मिलकर इस मामले पर काम कर रहे हैं, लेकिन लोकतंत्र में कुछ नियम होते हैं। हमें कानून के शासन का सम्मान करना होगा। मेहुल चोकसी के मामले की कानूनी समीक्षा की जा रही है, तब तक हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते।' उल्लेखनीय है कि मेहुल चोकसी अपने भांजे नीरव मोदी के साथ भारत में वांछित हैं। दोनों पर पंजाब नेशनल बैंक में करीब 14 हजार करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है। ये भी पढ़ें- PNB Scam: कहां है मेहुल चौकसी एंटीगुआ और बारबुडा ने किया इनकार, विदेश मंत्री चेत ग्रीन ने दी बड़ी जानकारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 10:20 IST
Mehul Choksi: बेल्जियम में ही है भगोड़ा मेहुल चोकसी, सरकार ने कहा- इस मामले पर करीब से नजर रख रहे #World #International #MehulChoksi #Fugitive #PnbScam #Belgium #SubahSamachar