Full Dress Rehearsal: रिहर्सल के बीच थम गए वाहनों के पहिये, एक से डेढ़ घंटे फंसी रहीं गाड़ियां

गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण सोमवार को वाहनों की रफ्तार थम गई। कई मुख्य मार्गों समेत बॉर्डरों पर लंबा जाम लग गया। नई दिल्ली, दक्षिण व मध्य दिल्ली में सबसे ज्यादा जाम रहा। लोग जाम में एक से डेढ़ घंटे तक फंसे रहे। दोपहर दो बजे के बाद ट्रैफिक सामान्य हो गया। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण कई मार्ग बंद होने की एडवाइजरी एक दिन पहले जारी की गई थी। ऐसे में दिल्ली के लोगों ने ट्रैफिक पुलिस की सलाह मानी। लोग रिहर्सल के रूट की तरफ कम ही आए। फुल ड्रेस रिहर्सल सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू हुई और कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागोन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की गोल चक्कर वाली प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर होते हुए लाल किले पर समाप्त हुई। इस कारण नई दिल्ली व मध्य दिल्ली के कुछ मार्गों को बंद कर दिया था और कुछ मार्गों पर क्राॅस ट्रैफिक की अनुमति नहीं दी गई थी। इस कारण नई दिल्ली, मध्य दिल्ली व दक्षिण दिल्ली में सोमवार सुबह से ही जबरदस्त जाम लग गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 04:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Full Dress Rehearsal: रिहर्सल के बीच थम गए वाहनों के पहिये, एक से डेढ़ घंटे फंसी रहीं गाड़ियां #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #FullDressRehearsal #SubahSamachar