Rewari News: राव की मांग पर गडकरी ने लगाई मुहर, खेड़ा बॉर्डर तक का हिस्सा अब देखेंगे रेवाड़ी परियोजना निदेशक

रेवाड़ी। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की मांग पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर मुहर लगाते हुए दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के गुरुग्राम के खेड़की दौला से जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर (बावल) तक के हिस्से को परियोजना निदेशक (पीडी) रेवाड़ी को सौंपने के निर्देश दिए हैं। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी निर्देशों में एनएचएआई के रेवाड़ी परियोजना निदेशक को कहा गया है कि लंबित परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जाए। गुरुग्राम के खेड़की दौला से हरियाणा बॉर्डर बावल तक का हिस्सा अभी तक एनएचएआई की ओर से जयपुर के परियोजना निदेशक (पीडी) देख रहे थे। पिछले दिनों दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने मुद्दा उठाते हुए कहा था कि जयपुर परियोजना निदेशक का कार्यक्षेत्र बड़ा होने के कारण गुरुग्राम से हरियाणा बॉर्डर तक के हिस्से की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। राव ने गडकरी से मांग करते हुए कहा था कि गुरुग्राम के खेड़की दौला से हरियाणा बॉर्डर तक के हिस्से को रेवाड़ी परियोजना निदेशक के अंतर्गत किया जाए ताकि कार्यों को तेज गति से पूरा किया जा सके और योजनाओं को मंजूरी मिलने में देरी ना हो। बैठक के बाद गडकरी ने पिछले दिनों मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राव की मांग पर मुहर लगाई जाए और गुरुग्राम से हरियाणा बॉर्डर बावल तक के हिस्से को रेवाड़ी परियोजना निदेशक को सौंप दिया जाए। 18 जनवरी को इस संबंध में मंत्रालय की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rewari News: राव की मांग पर गडकरी ने लगाई मुहर, खेड़ा बॉर्डर तक का हिस्सा अब देखेंगे रेवाड़ी परियोजना निदेशक #RaoInderjeet #Rewadi #Gadkari #SubahSamachar