गग्गी हत्याकांड : आरोपियों को विदेश से लाने की तैयारी
फोलाेअपसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। गग्गी हत्याकांड मामले में विदेश भागे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ऊना पुलिस ने विदेश मंत्रालय से पत्राचार कर दिया है। मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद आरोपियों को भारत लाने की तैयारी शुरू की जाएगी। जिले के ख्वाजा बसाल में 27 जुलाई को दिनदहाड़े राकेश उर्फ गग्गी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में अब तक तीन आरोपी आकाश कोचर निवासी कोकोवाल (गढ़शंकर), देहलां निवासी गैंगस्टर राजीव कौशल और मुख्य आरोपी विपिन कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है।वारदात से पहले विपिन खरड़ (पंजाब) में रुका था, जहां उसे ठहरने के लिए कमरा आरोपी आकाश कोचर ने उपलब्ध कराया था। इतना ही नहीं हत्या से पहले आरोपियों के पुराने फोन और सिम बंद करवाकर नए मोबाइल व सिम कार्ड उपलब्ध कराने में भी आकाश की अहम भूमिका रही। वारदात के बाद आकाश मुंबई भाग गया था और वहीं से विदेश फरार होने की फिराक में था। इस बीच, पुलिस थाना सदर के प्रभारी गौरव भारद्वाज की अगुवाई में टीम ने सूझबूझ से कार्रवाई करते हुए उसे मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। उसका एक अन्य साथी अब भी फरार बताया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि विदेश भागे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और जल्द ही उन्हें भारत लाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 17:34 IST
गग्गी हत्याकांड : आरोपियों को विदेश से लाने की तैयारी #GaggiMurderCase:PreparationsUnderwayToBringTheAccusedFromAbroad #SubahSamachar
