Una News: गगरेट की बेटी जानवी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

मिस्टर-मिस एवं मिसेज हिमाचल प्रतियोगिता में हासिल किया पांचवां स्थान संवाद न्यूज एजेंसीगगरेट (ऊना)। गगरेट विधानसभा क्षेत्र के चलेट गांव (वार्ड नंबर-2) की बेटी जानवी पुत्री जीवन सिंह ने अपनी प्रतिभा के दम पर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हाल ही में चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में मुबारका इन्वेस्ट एंड एंटरटेनमेंट की ओर से आयोजित मिस्टर, मिस एवं मिसेज़ हिमाचल सौंदर्य प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कड़े मुकाबले में जानवी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया और रनर-अप ट्रॉफी अपने नाम की। उनकी इस उपलब्धि से पूरे गगरेट क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। गगरेट के पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा और दौलतपुर मंडल ने जानवी को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया। चैतन्य शर्मा ने उन्हें पारंपरिक टोपी और शाल भेंट करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। अपनी सफलता पर उत्साहित जानवी ने कहा कि यह उपलब्धि उनके माता-पिता और भाई के सहयोग के बिना संभव नहीं थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 14:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: गगरेट की बेटी जानवी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान #Gagret'sDaughterJanviIncreasedThePrestigeOfTheRegion #SubahSamachar