Chamba News: गैहरा और सरोल ने जीते क्रिकेट मैच
चंबा। पुलिस मैदान बारगाह में चल रही विंटर कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में गैहरा ने शर्मा ब्वॉयज को 10 विकेट से हराया, जबकि दूसरे में सरोल ने चमेरा को 11 रन से शिकस्त दी। पहले मैच में शर्मा ब्वॉयज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी टीम 6 विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी। विशू ने 35 रन, जबकि विकास ने 20 रन का योगदान दिया। गैहरा की ओर से सिप्पू ने 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गैहरा की टीम ने बिना कोई विकेट खोए जीत दर्ज की। राहुल ने 45 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को शानदार जीत दिलाई। वहीं, दूसरे मुकाबले में सरोल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन बनाए। कालिया ने 15 रन, जबकि रघुबीर ने 14 रन जोड़े। चमेरा की ओर से जोगिंद्र ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चमेरा की टीम 100 रन ही बना सकी। संतोष ने 18 रनों की पारी खेली, मगर टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस जीत के साथ गैहरा और सरोल की टीमें प्रतियोगिता के अगले दौर में पहुंच गई हैं। आयोजक मेजर एससी नैयर ने बताया कि प्रतियोगिता में आगे और भी रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 23, 2025, 19:02 IST
Chamba News: गैहरा और सरोल ने जीते क्रिकेट मैच #ChambaNews #TodayChambaNews #ChambaHindiNews #SubahSamachar