मेरे घर में पधारो गजानन जी महाराज
रामलीला मैदान में बप्पा के भजनों पर झूमे श्रद्धालु, शोभायात्रा निकालीहिंदू युवा संगठन के तत्वावधान में गणेश महोत्सव का आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। रामलीला मैदान में हिंदू युवा संगठन सरधना के सौजन्य से आयोजित दस दिवसीय गणपति महोत्सव में भजन गायक अंकुश उपाध्याय ने गणपति वंदना और सुंदर-सुंदर भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। मेरे घर में पधारो गजानन जी महाराज भजन पर श्रद्धालु जमकर झूमे। गणपति जी की शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम के दौरान अवि तिलकधारी की टीम द्वारा प्रस्तुत भगवान गणेश एवं राधा-कृष्ण की जीवंत झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुशील कुमार, शरद त्यागी, संजीव गुप्ता, कुणाल जैन, पंकज, मलखान सैनी व कमलेश पालीवाल का कमेटी सदस्यों द्वारा पटका पहनाकर सम्मान किया गया। आयोजक अमन गुप्ता ने बताया कि महोत्सव में पांच सितंबर तक प्रतिदिन धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।दोपहर में डीजे, बैंड-बाजों और श्रद्धालुओं के जयकारों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा नगर के मुख्य बाजारों से होते हुए रामलीला मैदान पहुंची। पंडित हेमसागर द्वारा विधिविधान से गणपति बप्पा की प्रतिमा की स्थापना की गई। इस दौरान महिलाओं, बच्चों और संगठन के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में अमन गुप्ता, ललित गुप्ता, अनिकेत गुप्ता, शानू जैन, अनिल गुप्ता, आयुष गुप्ता, राजू जाटव, गौरव ठाकुर, अंकित बाली, राहुल कुमार, हरित त्यागी, बोबी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:52 IST
मेरे घर में पधारो गजानन जी महाराज #GajananJiMaharajComeToMyHouse #SubahSamachar