Gajkesari Rajyog 2025: वृषभ राशि में बनेगा गजकेसरी राजयोग, इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत

GajKesari Yog 2025: ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन का प्रतीक माना जाता है। जब चंद्र ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव सभी राशियों पर महसूस किया जाता है।ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, चंद्रमा 5 मार्च को, यानी होली से पहले, वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पहले से ही बृहस्पति ग्रह उपस्थित है। इस स्थिति में वृषभ राशि में गुरु और चंद्रमा की युति से गजकेसरी राजयोग का अद्भुत संयोग बनेगा। गजकेसरी राजयोग को ज्योतिष में अत्यंत शुभ परिणाम देने वाला माना जाता है। इस शुभ राजयोग का प्रभाव न केवल देश और दुनिया पर, बल्कि सभी राशियों पर भी पड़ेगा। होली से पहले बनने वाले इस गजकेसरी योग से कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है। आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में। Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर इन राशियों पर बरसेगी भोलेनाथ की कृपा, मिल सकता है आर्थिक लाभ होली पर सूर्य गोचर और चंद्र ग्रहण का दुर्लभ संयोग, इन राशियों को करियर-कारोबार में मिलेगी तरक्की

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 21, 2025, 10:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gajkesari Rajyog 2025: वृषभ राशि में बनेगा गजकेसरी राजयोग, इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत #Predictions #National #GajkesariRajyog #GajkesariYog2025 #ChandramaDevguruBrihaspatiYutiInVrishabh #ChandraGuruYuti #SubahSamachar