Gajkesari Yog: दिसंबर में इन राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन, धन वृद्धि से लेकर चमकेगी किस्मत
Gajkesari Yog On December 2025: दिसंबर माह में वर्ष के प्रमुख ग्रह परिवर्तनों में से एक गुरु का महत्वपूर्ण गोचर होने जा रहा है। वह 4 दिसंबर 2025 को रात 8 बजकर 39 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। यहां रहते हुए वह ज्योतिष शास्त्र के शुभ योगों में से एक गजकेसरी राजयोग का निर्माण करेंगे। बता दें, 5 दिसंबर को रात 10 बजकर 15 मिनट पर चंद्रमा मिथुन राशि में एंट्री लेंगे। यहां पहले से ही देव गुरु रहेंगे। इसलिए गुरु और चंद्र की युति मिथुन में होगी। इससे गजकेसरी जैसे कल्याणकारी योग का निर्माण होगा। इसके प्रभाव से कुछ राशियों के जीवन में धन के योग, कला में निखार, प्रेम में खुशियां और मान-सम्मान में वृद्धि होगी। ऐसे में आइए इन लकी राशियों को जानते हैं। Mangal Rashi Parivartan 2025:दिसंबर में मंगल का गोचर, 45 दिनों तक इन राशि वालों की बढ़ेगी समस्याएं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 16:09 IST
Gajkesari Yog: दिसंबर में इन राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन, धन वृद्धि से लेकर चमकेगी किस्मत #Predictions #National #GajkesariYogOnDecember2025 #GajkesariYogOnDecember2025Date #GajkesariYogOnDecember2025Impact #GajkesariYogOnDecember2025Rashifal #SubahSamachar
