Gajraula News: स्कूली बच्चों से लदी ई-रिक्शा बचाने के लिए डिवाइडर पर चढ़ाया ट्रेलर, हाईवे पर लग गया जाम
गजरौला में ट्रेलर चालक ने अचानक सामने से आए स्कूली बच्चों लदी ई-रिक्शा को बचाने के चक्कर में वाहन डिवाइडर पर चढ़ा दिया। इससे बच्चे हादसे का शिकार होने से बच गए, लेकिन हाईवे पर जाम लग गया। वाहन रेंग रेंग कर गुजरते रहे। पुलिसकर्मियों ने क्रेन मंगाकर ट्रेलर को हटवाया। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका। मेरठ के किठौर निवासी शहजाद ट्रेलर (मालवाहक बड़ा ट्रक) चालक हैं। रविवार रात बिहार से ट्रेलर में मक्का की बोरियां लादकर मेरठ ले जा रहा था।सोमवार सुबह सात बजे ट्रेलर नगर में नाईपुरा मोहल्ला स्थित श्रीराम मंदिर के सामने पहुंचा था। इस बीच हाईवे पर सामने से स्कूली बच्चों से लदा ई-रिक्शा आ गया। अचानक सामने स्कूली बच्चों की ई-रिक्शा को देख चालक शहजाद के हाथ पांव फूल गए। उन्होंने बच्चों को बचाने के चक्कर में ट्रेलर हाईवे के डिवाइडर पर चढ़ा दिया। जिससे दिल्ली जाने वाले वाहनों की लेन पर दौड़ रहे वाहनों के पहिए थम गए। हाईवे पर जाम लग गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना इंस्पेक्टर हरीश वर्धन सिंह को दी। उन्होंने पुलिस मौके पर भेजी। पुलिस ने क्रेन मंगाकर ट्रेलर हटवाया। तब जाकर यातायात सुचारू हो सका। सीओ श्वेताभ भास्कर का कहना है कि ट्रेलर हटवा दिया है। यातायात सुचारू करवा दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 12:18 IST
Gajraula News: स्कूली बच्चों से लदी ई-रिक्शा बचाने के लिए डिवाइडर पर चढ़ाया ट्रेलर, हाईवे पर लग गया जाम #CityStates #Amroha #UttarPradesh #GajrailaHighway #Students #ERickshaw #HighwayJamGajraila #GajrailaPolice #AmrohaPolice #AmrohaNews #SubahSamachar