Delhi News: जुए के अड्डे पर छापा, 45 गिरफ्तार

नई दिल्ली। उत्तर पश्चिम जिला स्पेशल सेल ने केशवपुरम में चल रहे जुए के अड्डे का खुलासा किया है। पुलिस ने संगठित जुआ गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 45 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 5.57 लाख रुपये और जुए का सामान जब्त किया है। जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि 4 सितंबर को सूचना के आधार पर टीम ने केशव पुरम के परिसर में छापा मारा। जहां 45 लोग जुआ गतिविधियों में लिप्त पाए गए। पुलिस ने केशवपुरम थाने में इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पूछताछ में पता चला कि जुआ का अड्डा विष्णु गार्डन निवासी गुरमीत सिंह और उसका भाई टीनू सरदार चला रहा था। इस धंधे में इनके कुछ भाई मौके से गिरफ्तार किए गए हैं। जबकि टीनू मौके से भाग गया है। आरोपियों ने बताया कि वह एक सप्ताह पहले ही किराए पर मकान लेकर यहां धंधा शुरू किया था। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 18:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: जुए के अड्डे पर छापा, 45 गिरफ्तार #GamblingDenRaided #45Arrested #SubahSamachar