Una News: घरों और मंदिरों में बिराजे गणपति बप्पा

अजोली में मूर्ति स्थापना के साथ ही 31वां गणेश महोत्सव शुरु6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी को होगा विसर्जनसंवाद न्यूज एजेंसीसंतोषगढ़ (ऊना)। दस दिवसीय गणेश महोत्सव की शुरुआत बुधवार से हो गई। सुबह से ही मंदिरों व घरों में गणपति बप्पा की स्थापना का दौर चला और चारों ओर गणपति बप्पा मोरया के जयघोष गूंजे। अजोली स्थित शास्त्री मार्केट में गणेश महोत्सव कमेटी ने भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापना व विशेष पूजा-अर्चना के साथ 31वें गणेश महोत्सव की शुरुआत की। गणेश जी को लड्डू का भोग लगाया गया। ऊना, अंब व आसपास क्षेत्रों सहित कई घरों में भी श्रद्धालुओं ने गणपति की स्थापना की। इस बार मिट्टी की प्रतिमाओं की मांग अधिक रही। सोमवार से ही श्रद्धालु गणेश प्रतिमाएं अपने घरों व स्थलों पर ले आए थे। अब 6 सितंबर अनंत चतुर्दशी को प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर गणेश महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण द्विवेदी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: घरों और मंदिरों में बिराजे गणपति बप्पा #GanapatiBappaIsSeatedInHomesAndTemples #SubahSamachar