Ganesh Chaturthi 2025: भारत ही नहीं विदेश में भी हैं भगवान गणेश के प्रसिद्ध मंदिर
Famous Ganesh Temple: गणेश चतुर्थी का पर्व इस साल 27 अगस्त 2025 को पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी से 10 दिन के गणपति उत्सव की शुरुआत होती है, जिसका समापन अनंत चतुर्दशी के दिन होता है। गणेश उत्सव में दुनियाभर के गणपति मंदिरों में भव्य उत्सव का आयोजन होता है। जी हां दुनियाभर में, केवल भारत में ही नहीं,बल्कि विदेशों में भी भगवान गणेश के भव्य और प्रसिद्ध मंदिर मौजूद हैं, जहां हर साल गणपति भक्तों की भीड़ उमड़ती है। अगर आप इस बार गणेश चतुर्थी को खास बनाना चाहते हैं, तो इन मंदिरों की यात्रा जरूर करें। भारत के प्रसिद्ध गणेश मंदिरों में जहां महाराष्ट्र के सिद्धिविनायक मंदिर, पुणे स्थित डगडूशेठ हलवाई गणपति, आंध्र प्रदेश के कनिपक्कम विनायक मंदिर और महाराष्ट्र के अष्टविनायक मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं। यहां विदेशों में स्थित गणपति मंदिरों के बारे बताया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 10:48 IST
Ganesh Chaturthi 2025: भारत ही नहीं विदेश में भी हैं भगवान गणेश के प्रसिद्ध मंदिर #Travel #National #GaneshChaturthi2025 #GaneshTemple #Ganeshotsav2025 #GaneshUtsav2025 #SubahSamachar