Ganesh Chaturthi 2025: असम-तेलंगाना में ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बने गणपति ने मोहा भक्तों का मन!

हैदराबाद के उप्पुगुडा इलाके में इस साल गणेश चतुर्थी पर ऑपरेशन सिंदूर थीम पर आधारित एक विशेष गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है. इस प्रतिमा में भगवान गणेश के साथ उनका वाहन मूषक यानी चूहा भी बंदूकों से लैस दिखाया गया है जो एक अद्वितीय दृश्य प्रस्तुत करता है. श्री मल्लिकार्जुन नगर युवा कल्याण संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा तैयार की गई इस प्रतिमा की लागत लगभग 6 लाख रुपये आई है. प्रतिमा में ब्रह्मोस मिसाइल, एस-400 राइफल और सेना के मॉडल जैसे तत्व शामिल हैं जो भारत की सैन्य शक्ति को दर्शाते हैं. संघ के एक आयोजक श्रीकांत ने बताया कि इस थीम को भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और दृढ़ संकल्प को श्रद्धांजलि देने के लिए चुना गया है. प्रतिमा के साथ ही, भारत के सैन्य इतिहास की प्रमुख घटनाओं जैसे 1947 और 1965 के भारत पाक युद्ध, 1971 का बांग्लादेश मुक्ति संग्राम, 1999 का कारगिल युद्ध, 2016 के उरी हमले, 2019 के पुलवामा हमले और हालिया ऑपरेशन सिंदूर 2025 को पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा. श्रीकांत ने कहा हमने ऑपरेशन सिंदूर की थीम इसलिए चुनी क्योंकि यह पूरी दुनिया को नारी शक्ति का परिचय देता है. सिर्फ दो महिलाएं पाकिस्तान को मात्र 45 मिनट में समाप्त करने के लिए तैयार थीं. यह देखकर हम सभी प्रेरित हुए. इस प्रतिमा को तैयार करने में कलाकारों को 50 से 55 दिन लगे और लगभग 10 लोगों ने दिन रात मेहनत कर इसे पूरा किया. उन्होंने यह भी बताया कि नवरात्रि के दौरान एक 20 मिनट की एआई-जनित लघु फिल्म भी तैयार की जा रही है, जिसमें भारतीय सेना की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर की कहानी दिखाई जाएगी. यह संघ लगातार 49 वर्षों से गणेशोत्सव का आयोजन कर रहा है, पिछले साल जहां थीम चंद्रयान थी वहीं इस बार ऑपरेशन सिंदूर को चुना गया है.

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 04:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ganesh Chaturthi 2025: असम-तेलंगाना में ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बने गणपति ने मोहा भक्तों का मन! #IndiaNews #National #GaneshChaturthi2025 #LalbaugchaRaja #GanpatiBappa #OdishaPuri #GanpatiIdols #GanpatiBappaMorya #EchoOfGanpatiAcrossTheCountry #GanpatiNews #गणेशचतुर्थी2025 #लालबागचाराजा #SubahSamachar