Ganesh Chaturthi 2025: सिद्धिविनायक से लेकर दगड़ू सेठ तक, गणेशोत्सव में गूंजेगा बप्पा का जयकारा
Ganpati Temples: भारत में गणेश चतुर्थी का पर्व अद्भुत भक्ति और उत्साह से मनाया जाता है। इस अवसर पर भक्त गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना करने के लिए देशभर के प्रसिद्ध मंदिरों में पहुंचते हैं। ये मंदिर न केवल आस्था के केंद्र हैं, बल्कि अपनी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और स्थापत्य कला के लिए भी प्रसिद्ध हैं। इस साल गणेश चतुर्थी 27 अगस्त 2025 को मनाई जा रही है। वहीं गणेश उत्सव 10 दिन का पर्व है, जिसका समापन अनंत चतुर्दशी को गणपति विसर्जन के साथ होता है। इस दौरान आप देश के सबसे प्रसिद्ध गणपति मंदिरों में दर्शन के लिए जा सकते हैं। यहां के कुछ मंदिर न केवल आपको धार्मिक अनुभव देते हैं बल्कि भारत की विविध संस्कृति और परंपराओं की झलक भी देखने को मिल सकती है।चाहे आप सिद्धिविनायक के दर्शन करें या अष्टविनायक की परिक्रमा, हर जगह बप्पा का आशीर्वाद अलग ही अनुभव कराता है।आइए जानते हैं भारत के उन प्रमुख गणपति मंदिरों के बारे में, जहाँ गणेश चतुर्थी के समय भक्तों की अपार भीड़ उमड़ती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 18, 2025, 13:10 IST
Ganesh Chaturthi 2025: सिद्धिविनायक से लेकर दगड़ू सेठ तक, गणेशोत्सव में गूंजेगा बप्पा का जयकारा #Travel #National #GaneshChaturthi2025 #GaneshUtsav2025 #GanpatiTemple #SubahSamachar